साहिबगंज, सितम्बर 7 -- साहिबगंज। भादो शुक्ल चतुर्दशी पर शनिवार को जिलेभर में परम्परागत ढंग से अनंत व्रत मनाया गया। मौके पर व्रतियों ने सुबह स्नान कर पुरोहित से अनंत पूजा का संकल्प कराने के बाद अनंत भगवान की कथा का श्रवण किया। उसके बाद 14 गांठ वाला अनंत डोरा विधिवत अपनी बांह पर धारण किया। मौके पर अनंत पूजन कर के व्रतियों ने भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के जीआरपी मंदिर, बड़तल्ला मंदिर, बड़तल्ला काली मंदिर सहित अन्यान्य मंदिरों में अनंत पूजन का आयोजन हुआ। व्रतियों ने भोजन में नमक आदि का सेवन नहीं कर अरवा भोजन या फिर फलाहार किया। इसे लेकर सुबह शहर के गंगा घाट पर गंगा स्नान करने वालों की भी अच्छी खासी भीड़ जुटी थी। बोरियो। बोरियो महावीर टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में पंड़ित सुबोध पाण्डेय ने अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी क...