गढ़वा, फरवरी 26 -- रमना, प्रतिनिधि। विधान सभा के चालू सत्र में भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से रमना में पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापना का मामला उठाया। विधायक के सवाल के जवाब में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि गढ़वा में पीपीपी मोड पर गढ़वा पॉलिटेक्निक कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। प्रखंडवार राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना का प्रस्ताव नहीं है। गौरतलब है कि झारखंड स्थापना के साथ ही रमना में तकनीकी महाविद्यालय स्थापना की चर्चा होते रही है। सबसे पहले उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री रहे समरेश सिंह की ओर से तीन जून 2003 को भागोडीह में तकनीकी महाविद्यालय स्थापना का आधारशिला रखी थी। बाद में भानु प्रताप शाही ने रमना में आईटीआई कॉलेज स्थापना कराने की बात कही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...