लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर योजना के 332 भूखण्डों की लॉटरी बुधवार को सम्पन्न हो गयी। अंतिम दिन 112.5 वर्गमीटर के 121 भूखण्डों का लॉटरी ड्रा लगभग 4800 आवेदकों के मध्य निकाला गया। पारदर्शी प्रक्रिया के तहत करवायी गयी पूरी कार्रवाई में आवेदकों के हाथों से ही ड्रा की पर्चियां निकलवायी गयी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवायी गयी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। साथ ही लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्री...