भभुआ, सितम्बर 7 -- पेज चार की खबर अनंत चर्तुदर्शी पर टेढ़वा मोड़ पर विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित प्रतियोगिता में यूपी,झारखण्ड, बक्सर,कैमूर व रोहतास के पहलवानो ने लिया भाग जीत दर्ज करने वाले पहलवानो को 3000,2500, 2000व 1000हजार रुपया इनाम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अनंत चर्तुदर्शी पर शहर के पूरब टेढ़वा मोड़ के पास रविवार को विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुआ। दगंल प्रतियोगिता में यूपी के वाराणसी, चन्दौली, चकिया,झारखण्ड, बक्सर,कैमूर व रोहतास के करगहर के दर्जनो नामी गिरामी पहलवानो ने भाग लिया। अखाडे़ में यूपी,बिहार व झारखण्ड के दर्जनो पहलवानो ने कुश्ती के कई दाव पेंच दिखाए। दगंल प्रतियोगिता के आयोजक भभुआ वार्ड 20के ददन यादव व जितेन्द्र यादव द्वारा यूपी,बिहार व झारखण्ड से आए पहलवानो को अखाडे़ में उतारकर जीत दर्ज करने वालो को 3000,2500, 2000व 100...