नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Anant Chaturdashi : हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। यह दिन बेहद खास होता है। इस दिन लक्ष्मी नारायण जी की पूजा और भक्ति की जाती है। अनंत चतुर्दशी पर इस साल सिद्ध योग ,रवि योग व सुकर्मा योग बन रहा है। जो पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके साथ ही जीवन में आने वाली बलाएं भी टल जाती हैं। इस दिन भक्त अपने दाहिने हाथ में 14 गांठों वाला 'अनंत सूत्र' धारण करते हैं। कहा जाता है कि अनंत सूत्र धारण करने से हर तरह की मुसीबतों से रक्षा होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 6 सितंबर को देर रात 03 बजकर 12 मिनट पर हो रही है। वहीं, 07 सित...