जहानाबाद, सितम्बर 5 -- शुक्रवार से ही पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचने लगे श्रद्धालु, पातालगंगा में रौनक बढी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में तैनात किए गए पुलिसकर्मी मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के बराबर में अनंत चतुर्दशी पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला की शुरुआत शुक्रवार सुबह से हो गई है, जो रविवार दोपहर तक चलेगी। मेला मे दूर-दूर से श्रद्धालु सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मेला के प्रथम दिन बड़ी संख्या में लोगों ने सिद्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। मेला को लेकर पातालगंगा में रौनक बढ़ गई है। बड़ी संख्या में दुकानें सज गई हैं। इससे पूरा मेला क्षेत्र गुलजार हो रहा है। स्थानीय लोग मेला में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। मेला में जरूरत का सारा सामान उपलब्ध है। मेला को ...