बलिया, सितम्बर 6 -- बलिया, संवाददाता। जिले भर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का व्रत मनाया गया। व्रत रखे लोगों के साथ परिवार के अन्य लोग प्राचीन समय से निर्धारित मंदिरों और अन्य स्थानों पर पहुंचे। यहां विधि विधान से श्री हरि भगवान विष्णु का पूजन हुआ। इसके बाद पुरोहित से कथा सुना और दान-पुण्य कर अपने व परिवार के लिए मंगल कामना किया। व्रत रखे लोगों ने घर पहुंचकर मिष्ठान और पाकवान का पारण किया। नियम के अनुसार सूर्यास्त के बाद जल ग्रहण नहीं किया। शहर के बालेश्वर मंदिर, भृगु मंदिर, रामपुर आईटीआई चौराहा स्थित हनुमान मंदिर समेत अन्य मुहल्लों में काफी संख्या में लोगों ने कथा श्रवण किया। भीमपुरा हिसं के अनुसार लहुरी काशी के नाम से विख्यात बरौली गांव की ऐतिहासिक रामलीला कमेटी की ओर से शनिवार को अनन्त चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त पर गाजे बाजे और हाथी घोड़े ...