सीतामढ़ी, सितम्बर 7 -- सीतामढ़ी। भाद्र पद शुक्ल चतुर्दशी को नगर के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया। इसमें पुनौराधाम जानकी मंदिर, नगर के जानकी स्थान मंदिर, दुर्गा मंदिर, नगर थाना स्थित बाबा मनोकामना नाथ मंदिर, हलेश्वर नाथ मंदिर, बगही धाम के धनेश्वर महादेव मंदिर सहित राजोपट्टी स्थित राजेश्वर शिव मंदिर में भक्तों ने पूजा की। श्रद्धालुओं ने कच्चे सूत से बने 14 गांठ वाले अनंत सूत्र को विधि विधान से बांह पर बांध कर सुख समृद्धि की कामना की। ज्योतिषाचार्य अरुण कुमार झा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर पीले धागे में 14 गांठे बांध कर उपवास रखने और भगवान विष्णु की कथा सुनने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। भक्तों ने भगवान विष्णु की रोली, मौली, चावल, धूप, दीप, नैवेद्य से पूजा अर्चना की। पुनौराधाम जानकी मंदिर न्यास समिति ...