शामली, सितम्बर 7 -- शहर के तीनों जैन मंदिरों मंे चल रहे दशलक्षण पर्व का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य में भगवान की पूजा अर्चना एवं मोक्ष लड्डू अर्पित किया गया। शनिवार को शहर के तीनों जैन मंदिरों मंे चल रहे दशलक्षण पर्व का समापन हो गया। अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर्व पर जैन परिवारों के श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर तीनों जैन मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना एवं मोक्ष लड्डू अर्पित किया गया तथा विश्व शांति की कामना की। मौहल्ला धर्मपुरा स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भी अनंत चतुर्दशी पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या मंे श्रद्धालुआंे ने भाग लिया।सचिन जैन भगतजी ने बताया कि जैन संत श्री विव्रत सागर महाराज व श्री विश्वार्थ सागर महाराज के सानिध्य में 9 सितम्बर को जैन धर्मशाला मंे शाम 7...