अयोध्या, अगस्त 20 -- बीकापुर। रामलीला समिति उमरनी पिपरी सूल्हेपुर की बैठक मंगलवार को उमरनी पिपरी चौराहे पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता पंडित संतोष पाण्डेय ने किया। बैठक में अनंत चतुर्दशी के दिन छह सितंबर से 15 सितंबर तक चौराहे पर आयोजित होने वाली रामलीला मंचन की तैयारी के सिलसिले में चर्चा की गई। रामलीला मंचन के दौरान साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और समित से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। रामलीला समिति के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि 10 दिवसीय रामलीला मंचन में अनंत चतुर्दशी के दिन छह सितंबर से नारद मोह की लीला के मंचन के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ किया जाएगा तथा राम राज्य तिलक के साथ 15 सितंबर को रामलीला मंचन का समापन होगा। बैठक के दौरान संरक्षक पंडित संतोष पांडेय, डायरेक्टर चिरौजी लाल...