शामली, सितम्बर 7 -- अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर नगर के मोहल्ला रायजादगान स्थित गोगा जाहरवीर जी महाराज के कनागत के उपलक्ष्य में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में स्थानीय भक्तों सहित आस-पास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। आयोजन समिति ने भंडारे की उत्तम व्यवस्था की, जिससे सभी को सुचारु रूप से प्रसाद वितरित किया गया। गोगा माहड़ी पर प्रतिवर्ष इस अवसर पर भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। श्रद्धालुओं ने जाहरवीर गोगा जी महाराज की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज में शांति, समृद्धि और भाईचारे की कामना की। इस प्रमोद, गोगन शर्मा, सुरेंद्र, मनोज, राज...