नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- Anant Chaturdashi puja Vidhi: अनंत फल देने वाला अनंत चतुर्दशी का व्रत 6 सितंबर शनिवार को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस साल भाद्र शुक्ल चतुर्दशी तिथि पांच सितंबर रात्रि 01: 41 बजे लगेगी जो छह सितंबर को रात्रि 12: 57 बजे तक रहेगी। ऐसा कहा जाता है कि जो इस व्रत को करता है, और रक्षा सूत्र बांधता है, उसके सभी कष्ट खत्म हो जाते हैं, वह धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के साथ ही अंत में भगवान अनंत की कृपा पाता है। इस दिन अगर व्रत कर रहे हैं, तो पहले शुद्ध होकर स्नान करके व्रत संकल्प करना चाहिए। संकल्प करते समय हाथ में जल लेकर मन में कहें, मैं अनंत चतुर्दशी का व्रत कर रहा हूं, मेरे सभी पापों का क्षय हो और मुझे अनंत सुख मिलें। इसके बाद भगवान की पूजा करें, कथा सुनें। इस पूजा के बाद नमस्ते सर्वन...