कोडरमा, सितम्बर 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि । झुमरी तिलैया में स्थित देवी मंडप के प्रांगण में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भक्तों ने भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा-अर्चना कर भगवान की कथा को सुनकर सुख शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में 14 गांठों वाला अनंत सूत्र बांधा, ऐसी मान्यता है कि अंनत के सूत्र को हाथ में बांधने से सभी कष्टों और बुरे प्रभावों से भक्तों की रक्षा होती है। वहीं देवी मंडप के प्रांगण में पूजा करा रहे मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य कृष्ण मुरारी पांडेय ने कहा कि यह पूजा पूर्ण श्रद्धा और निष्ठा के साथ पूरे विधि-विधान से की जाती है। वहीं अनंत भगवान यानी भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है इसके सा...