पाकुड़, सितम्बर 6 -- पाकुड़िया। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अनन्त चतुर्दशी का धार्मिक अनुष्ठान काफी भक्तिमय माहौल में निष्ठापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान पाकुड़िया बाजार स्थित भव्य हनुमान मंदिर एवं ऐतिहासिक रामसीता मंदिर सहित प्रखंड के फुलझिंझरी, गणपुरा, राजदाहा, रामघाटी, पलियादाहा, दुर्गापुर आदि ग्राम स्थित धार्मिक स्थलो पर आयोजित अनंत चतुर्दशी अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। हनुमान मंदिर में यजमान शम्भु भगत के साथ पंडित अरुण कुमार झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनन्त कथा अनुष्ठान को सम्पन्न कराया। अनुष्ठान के बाद भक्तों ने अपने-अपने बांह पर अनंत रूपी रक्षासूत्र बांध कर प्रसाद ग्रहण किया। अनंत चतुदर्शी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उल्लास देखा गया। पूजा अनुष्ठान को लेकर सुबह से ही लोग इसकी तैयारी में जुटे रहे।

हिंदी ...