दुमका, सितम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। अनंत चतुर्दशी का पर्व शनिवार को दुमका जिला में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। यह त्योहार भद्र मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मनाया जाता है। अनंत पूजा को लेकर शहर के धर्मस्थान समेत अन्य मंदिरों में व्रतधारी महिलाओं एवं पुरूषों की सुबह से भीड़ देखी गई।श्रद्धालुओं ने पूरे नेम निष्ठा के साथ भगवान अंनत की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मंदिर के गेट के बाहर से ही अनंत चतुर्दशी के कथा को सुना। अनंत पर्व भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाला तथा अनंत फलदायक माना जाता है। इस पर्व का खास महत्व यह है कि इस दिन श्रद्धालु नमक रहित उपवास रखते है तथा अनंत व्रत की कथा सुनते हैं। इसके बाद व्रतधारी अपने परिजनों के साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस पर्व में श्रद्धालु अनंत भगवान की पूजा कर अपने सुख समृद्धि के लिए 14 गांठवाला अनं...