नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है। अनंत चतुर्दशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और अनंत फल देने वाला माना गया है। इस साल 6 सितंबर को व्रत किया जाएगा। इस दिन ग्रहों की स्थिति की बात करें तो अनंत चतुर्दशी पर इस बार सिंह राशि में सूर्य, केतु और बुध ग्रह के कारण बुधादित्य राजयोग और त्रिग्रही योग बन रहा है। आपको बता दें कि अनंत भगवान ने चौदह लोकों तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की थी। इसलिए वे स्वयं भी चौदह रूपों में प्रकट हुए थे, जिससे वे अनंत प्रतीत होने लगे। इसलिए इस दिन चौदह गांठों का सूत्र बांधा जाता है, जो 14 लोकों का प्रतीक है। इसे पूजा के बाद महिलाएं और पुरुष अपने हाथ में बांधते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु जी की पूजा करें और उन्हें ...