बेगुसराय, सितम्बर 5 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। आज यानी शनिवार को अनंत चतुर्दशी है। इसको लेकर बाजारों में 14 गांठे वाले अनंत सूत्र की खरीदारी में लोग लगे दिखे। गढ़पुरा बाजार में एक दर्जन से अधिक जगहों पर अनंत के धागे बिक रहे थे जहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लोग पूजन व प्रसाद सामग्री कंद मूल, खीरा आदि की खरीदारी कर रहे थे। अनंत चतुर्दशी के दिन गढ़पुरा रामजानकी ठाकुरबाड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। यहां लोग अनंत लेकर पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं और उसके बाद बाजू में इसे धारण करते हैं। अनंत चतुर्दशी की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए गढ़पुरा के पं. उदगार नारायण झा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन गणेश उत्सव का समापन होता है और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन भ...