विकासनगर, सितम्बर 6 -- भादों माह में जैन समाज द्वारा मनाए जाने वाले पर्वराज पर्युषण पर्व के दशलक्षण की अंनत चतुर्दशी दिगम्बर जैन मंदिर चकराता में मनाई गई। मन्दिर में प्रमुख त्योहार अंनत चतुर्दशी के अवसर पर समाज के लोगों ने छावनी बाजार स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर में पूजा कर मन्दिर में स्थापित देव प्रतिमाओं को स्नान कराया। अनंत चतुर्दशी पर छावनी बाजार के समीप स्थित प्राकृतिक स्रोत से जल लाकर मन्दिर में स्थापित मूर्तियों का अभिषेक किया जाता है। सुबह श्री जी का पूजा प्रक्षाल कर समाज के लोग पारम्परिक वस्त्र पहन इंद्र स्वरूप धारण कर छावनी बाजार के समीप स्थित प्राकृतिक स्रोत से जल लेकर आए जिसके बाद मन्दिर में देव पूजा कर पूजा व आरती की गई। इस दौरान पूरा मन्दिर देव जयकारों से गुंजायमान रहा। इससे पूर्व शुक्रवार को उत्तम आकिंचन धर्म की पूजा-अर्चना की...