साहिबगंज, फरवरी 22 -- साहिबगंज। राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा को मोबाइल पर जान मार देने की धमकी देने के मामले को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल शनिवार को यहां एसपी अमित कुमार सिंह से मिला। शिष्टमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने किया। पूर्व विधायक अनंत ओझा ने बीते 17 फरवरी को नगर थाना में लिखित शिकायत की है कि एक मोबाइल नम्बर से कॉल कर उनको गंदी-गंदी गाली देते हुए बांग्लादेशी घुसपैठिए के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर जान मार देने की धमकी दी है। इस मामले में नगर थाना पुलिस सन्हा दर्ज कर जांच में जुटी है। भाजपा शिष्टमंडल ने एसपी से कहा कि पूर्व विधायक अनंत ओझा ने अपनी सुरक्षा को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया है। उसमें उल्लेख है कि किस मोबाइल नम्बर से धमकी दी गई है। यथाशीघ्र इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। शिष्टमंडल ...