लखनऊ, नवम्बर 16 -- -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का अनावरण -रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने पासी स्वाभिमान दिवस को किया संबोधित -ऊदा देवी ने अकेले ही 36 ब्रिटिश सैनिकों को मौत के घाट उतारने में कामयाबी हासिल कीः राजनाथ -ऊदा देवी का जीवन महिला सशक्तिकरण और समानता का अद्वितीय उदाहरणः ऱक्षा मंत्री बोले- पासी समाज के मूल में करुणा, साहस और कर्तव्य समारोह को केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी किया संबोधित लखनऊ, विशेष संवाददाता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरांगना ऊदा देवी के अदम्य साहस को प्रणाम किया। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों से लड़ते हुए ऊदा देवी के पति मक्का पासी लखनऊ के पास शहीद हुए थे। शहीद पति का निर्जीव शरीर देखकर उनकी हिम्मत ट...