नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Reliance Industries AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) बेहद खास रही। ऐसा इसविए क्योंकि इस बार पहली बार उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर अपना संबोधन दिया। यह उनके लिए कंपनी के बड़े मंच पर आधिकारिक शुरुआत रही। अनंत ने अपने विजन में बताया कि कैसे रिलायंस आने वाले समय में तेल से लेकर केमिकल बिजनेस को आधुनिक और टिकाऊ रूप देगा। उन्होंने साफ किया कि कंपनी अब सिर्फ तेल और गैस पर निर्भर नहीं रहेगी, बल्कि इसे रसायन, स्वच्छ ऊर्जा और ग्रीन टेक्नोलॉजी के जरिए भविष्य की जरूरतों के अनुरूप बदला जाएगा।कंपनी की योजना अनंत अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) अपने स्वच्छ ऊर्जा कारोबार को बढ़ाने के लिए तेजी से कदम उठा रही है। क...