हरिद्वार, मई 4 -- भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे और रिलायंस इंडस्ट्री के डायरेक्टर अनंत अंबानी रविवार को धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने पत्नी राधिका मरचेंट के साथ हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन किया। श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के साथ अन्य तीर्थ पुरोहितों ने अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका को विधि विधान से गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक कराया। इसके बाद अनंत का श्री गंगा सभा के कार्यालय में स्वागत किया गया। गंगा सभा की विजिटर बुक में अनंत अंबानी ने लिखा कि हर की पैड़ी पर गंगा पूजन कर उन्हें सुखद अनुभूति हुई है। मां गंगा का आशीर्वाद उन पर और उनके परिवार पर हमेशा बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...