प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में जारी 6738 सदस्यों की अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल करने की अवधि एक दिन बढ़ा दी गई है। अब रविवार (22 जून) को भी शाम चार बजे तक आपत्ति दाखिल की जा सकेगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण शहर से बाहर गए सदस्य वकील अपनी आपत्ति मोबाइल नंबर 7607234892 एवं 9450022308 पर वाट्स ऐप के माध्यम से दाखिल कर सकते हैं। चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आपत्ति दाखिल करने की अवधि 21 जून को शाम पांच बजे तक तय की गई थी, जिसे एक दिन के लिए बढ़ाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...