नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लॉकरों की जांच की गई। दिल्ली में हुए धमाके और आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के सिलसिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के बाद बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के तहत यह जांच की गई। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अनंतनाग पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के लॉकरों की पूरी जांच की। जांच के दौरान बिना दावे वाले लॉकरों की पहचान की गई और अस्पताल प्रशासन को उनके किसी भी तरह के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए रिकॉर्ड अपडेट करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जांच अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अनंतनाग के जीएमसी में शुरू किया गया था, जहां इस महीने की श...