फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद। अनंगपुर संघर्ष समिति की पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत पिछले दिनों वन विभाग की कार्रवाई वाली जगह पर हुई। इस दौरान फरीदाबाद एवं उसकी सीमाओं से लगते विभिन्न गांवों पंचायत के पदाधिकारी एवं किसान यूनियन के लोग शामिल हुए। पंचायत में फैसला हुआ कि अनंगपुर संघर्ष समिति सीईसी से मिलकर अपना पक्ष रखेगी। पंचायत में बुधवार को सीईसी (सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी) के साथ होने वाली बैठक में चर्चा की गई। जिला उपायुक्त विक्रम के अध्यक्षता में अनंगपुर संघर्ष समिति के पदाधिकारी दिल्ली में सीईसी के सदस्यों के सामने अपने पक्ष को मजबूती से रखेंगे। इस दौरान ग्रामीण अपनी मलकियत के अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अभी हाल ही में किए गए सर्वे की रिपोर्ट भी साथ में लेकर जाएंगे। ग्रामीणों का दावा है कि एएसआई को सर्वे को राजा अनंगप...