हरदोई, दिसम्बर 1 -- पचदेवरा। उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को अनंगपुर विद्युत उपकेंद्र पर बिजली विभाग द्वारा बिल राहत कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप एक दिसंबर से शुरू होने वाली विद्युत बिल राहत योजना के तहत आयोजित हो रहा है। अनंगपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता भैया लाल पाल के अनुसार कैंप में उपभोक्ताओं को बकाया बिलों पर छूट, गलत बिलों को सही करवा सकते हैं। बिजली कनेक्शन, नाम और पते में सुधार करवा सकते हैं। कनेक्शन में तकनीकी गड़बड़ी या ओवरबिलिंग जैसी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। अवर अभियंता भैया लाल पाल के अनुसार कैंप में मौजूद टीम उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर ही समाधान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...