सहारनपुर, जुलाई 14 -- गंगोह फरीदाबाद के गांव अनंगपुर में जारी तोड़फोड़ की कार्रवाई पर गंभीर चिंता जताते हुए विधायक किरत सिंह ने विषय को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेने की पीएम नरेंद्र मोदी व हरियाणा के सीएम नायब सैनी को पत्र लिखकर मांग की है। उन्होंने कहा है कि अनंगपुर सिर्फ एक भू-भाग ही नहीं, वरन् हरियाणा की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक जीवनशैली का जीवंत प्रतीक है। यह क्षेत्र वर्षों से सामाजिक समरसता, पारंपरिक जीवन मूल्यों और सांस्कृतिक समृद्धि को संजोए हुए है। जो आज प्रशासनिक आदेशों के चलते भीषण संकट के दौर से गुज़र रहा है। जहां सैकड़ों परिवारों का आशियाना मलबे में तब्दील हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...