सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर फरीदाबाद के अनंगपुर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग और नगर निगम की कार्रवाई से गुर्जर समाज में रोष है। अब 13 जुलाई को इस गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को सहारनपुर से सैकड़ों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग प्रतिहार महासंघ के नेतृत्व में अनंगपुर के लिए कूच करेंगे। शनिवार को दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला पंचायत सदस्य सुरेश प्रधान ने कहा कि जो गांव सदियों से बसा है, उसे अचानक अवैध घोषित करना सोची समझी साजिश है। अमित शिवपुर ने कहा कि जब गांव बसा, तब कोई वन कानून नहीं था। अब यह केवल बहाना है, असली निशाना हमारा समाज है। जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर ने कहा कि अगर अरावली में बुलडोजर चलाना है तो मॉल्स और अपार्टमेंटस को किसाना संरक्षण प्राप्त है ? केवल आम ल...