फरीदाबाद, जुलाई 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अपने आशियाने की टूटने से बचाने के लिए अनंगपुर गांव की चौपाल पर पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में 13 जुलाई को एक राष्ट्रीय महापंचायत करने का फैसला लिया गया। इसमें कांग्रेसी नेता सचिन पायलट शिरकत करके अनंगपुर बचाओ अभियान में अपना योगदान देंगे। रविवार को हुई पंचायत में दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की भारतीय किसान यूनियन एवं किसान एकता मंच के पदाधिकारियों ने पहुंचकर अनंगपुर बचाओ अभियान को समर्थन किया। इसमें दिल्ली विधानसभा के बदरपुर क्षेत्र से चुनावी मैदान में कूदे अर्जुन भड़ाना भी पंचायत में शामिल हुए। पंचायत में मौजूद कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने सभी से एकत्रित होकर एक ताकत बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि अनंगपुर गांव का इतिहास मुगलकाल से भी पहले का है। उस समय सुप्रीम...