फरीदाबाद, जून 30 -- फरीदाबाद। अनंगपुर गांव में ढाई हजार अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई को रुकवाने के लिए रविवार को बेमियादी धरना शुरू हो गया। लोगों ने पंचायत का आयोजन कर गांव में लाल डोरा तय करवाने की मांग की है। अनंगपुर गांव में लाल डोरा तय करवाने की मांग को लेकर सोमवार को 21 सदस्यीय कमेटी उपायुक्त विक्रम सिंह से मिलेगी। वन विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीएलपीए (पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम) अरावली वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई में जुटा हुआ है। इसके तहत अब तक 80 से अधिक फार्म हाउस और अन्य निर्माणों को गिराया जा चुका है। पिछले कुछ दिनों से वन विभाग ने जमीन की निशानदेही के नाम पर तोड़फोड़ की कार्रवाई रुकी हुई है। वहीं, मुख्य सचिव ने भी जिला उपायुक्त एवं वन विभाग के अधिकारियों को हर हाल में बिना किसी दबाव के अव...