फरीदाबाद, जुलाई 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अनंगपुर गांव में वन विभाग की कार्रवाई की आशंका को देखते हुए ग्रामीण अब मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के पास अपनी मांगों को लेकर पहुंचेंगे। वन विभाग की कार्रवाई से पूर्व ग्रामीण अपने आशियाने बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। गांव अनंगपुर के ग्रामीण का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और गांव अनंगपुर को लाल डोरा शामिल करने और रजिस्ट्री की मांग करेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अरावली वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इसमें अनंगपुर के अलावा अनखीर, मेवला महाराजपुर और लक्कड़पुर में 6497 निर्माणों को गिराया जाना है। इसके तहत वन विभाग ने पिछले दिनों में कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में अनंगपुर के तीन निर्माण भी शामिल हैं, जिन्हें जमींदोज किया गया था। इस कार्रवाई ...