फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की गठित सीईसी (सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी) गुरुवार को गांव अनंगपुर सहित अरावली में बने निर्माणों के खिलाफ की कार्रवाई का निरीक्षण करेगी। इस दौरान अनंगपुर संघर्ष समिति अपने मुद्दों को सीईसी के समक्ष रखने का फैसला किया है। इसके लिए एक ज्ञापन भी तैयार किया है। इसे लेकर बुधवार को अनंगपुर गांव की चौपाल पर चल रहे धरने पर एक सभा बुलाई गई। इसमें सीईसी के समक्ष रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें गांव को पीएलपीए (पंजाब लैड प्रिजर्वेशन एक्ट) से बाहर कर ग्रामीणों को बेघर होने से बचाने की अपील की जाएगी। अनंगपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 1939-40 व उसके पहले के बन्दोबस्त से ही मालिक और काबिज हैं। गांव का रकबा 4453 है। इस जमीन पर हमारी पुश्तैनी मिल्कि...