गुड़गांव, जुलाई 20 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि गांव अनंगपुर को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए संसद में आवाज उठाई जाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखेंगे। वह शनिवार को गांव अनंगपुर में धरने पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों को यह आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि अरावली गांव अनंगपुर की मलकियत है। ग्रामीणों के साथ यहां अब प्रवासियों के आशियाने बने हैं, जिनको टूटने से बचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनंगपुर गांव की मांग पूरी तरह जायज है। वह 22 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी इस संबंध में बात करेंगे। भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी अनंगपुर गांव के हालात और लोगों की परेशानी से अवगत करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह धरना सिर्फ जमीन का नहीं, बल्कि लोग...