फरीदाबाद, जुलाई 13 -- फरीदाबाद के सूरजकुंड में आज हुई महापंचायत में बीजेपी सरकार को अल्टीमेटम दे दिया गया है। अनंगपुर संघर्ष समिति ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि आप अनंगपुर की जमीन वन विभाग को मत दो। अगर ऐसा हुआ तो बड़ा आंदोलन हो सकता है। इस महापंचायत में दिल्ली आम आदमी पार्टी के संयोजक सौरभ भारद्वाज भी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार को किसानों की मांग के आगे झुकना ही होगा। दरअसल, अनंगपुर गांव के 4,500 एकड़ जमीन के रकबे में से दो हजार एकड़ वन विभाग को देने की तैयारी है। आज महापंचायत का आयोजन किया गया था। इसमें अनंगपुर संघर्ष समिति ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो बड़े आंदोलन चलाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। 2500 एकड़ जमीन को पीएलपीए के बाहर निकालने की मांग और मास्टर प्लान ...