फरीदाबाद, अगस्त 19 -- फरीदाबाद। अनंगपुर गांव में हुई तोड़फोड़ को लेकर 21 अगस्त को सीईसी की टीम निरीक्षण करेगी। सीईसी अपनी रिपोर्ट तैयार करके सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेगी। अरावली वन क्षेत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मामले की अगली सुनवाई नौ सितंबर को होनी है। वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मई और जून में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ की थी। इस कार्रवाई में 240 अवैध निर्माणों को गिराया। वन विभाग की कार्रवाई की जद में अनंगपुर गांव में बने करीब साढ़े चार हजार निर्माण भी आ रहे हैं। इसके तहत अनंगपुर में वन विभाग ने कार्रवाई भी की थी। वन विभाग को ग्रामीणों का विरोध भी सामना करना पड़ा था। जेसीबी में तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद अनंगपुर का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय राज्...