फरीदाबाद, जुलाई 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।अनंगपुर को वन क्षेत्र से बाहर निकालने की मांग को लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण से मिला। जहा ने अपनी मांगों को उनके सामने रखा। इस दौरान जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, जिला वन अधिकारी विपिन सिंह उपस्थित रहे। अतिरिक्त मुख्य सचिव के बाद प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से दिल्ली स्थित आवास पर मिला। प्रतिनिधि मंडल का कहना था अनंगपुर गांव के ग्रामीणों के आवासीय भवनों को तोड़ना गलत है। जीवन में कड़े संघर्ष के बाद एक मकान बना पाता है। वन विभाग की यह कार्रवाई ग्रामीणों को बेघर कर देगी। इस दौरान लोगों ने अनंगपुर गांव वन क्षेत्र से बाहर करने की मांग की। अधिकारियों ने ग्रामीणों की पूरी बात सुनी। जिला स्तर के अधिकारियों ने भी आला अधिकारियों को सुप्रीम को...