मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर। शहर कोतवाली पुलिस ने अध्यापिका से छेड़खानी और विरोध करने पर पति की पिटाई मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि विद्यालय जाते समय पत्नी अध्यापिका से कुछ लोगों ने छेड़खानी की। जिसका विरोध करने पर मनबढ़ घर पर चढ़ आए। लाठी-डंडे से पिटाई की। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त शहर के तरकापुर निवासी शनि सोनकर, मुकेश सोनकर, मनीष सोनकर, मोहित सोनकर व जग्गा उर्फ दिनेश सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...