सहारनपुर, मई 23 -- देवबंद देवबंद सहारनपुर स्टेट हाईवे स्थित दिव्या पब्लिक स्कूल की एक अध्यापिका ने प्रबंधक पर चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के साथ गुरुवार को कोतवाली पहुंची अध्यापिका स्कूल प्रबंधक पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। कोतवाली में पीड़िता ने दी तहरीर में बताया कि वह स्टेट हाईवे स्थित एक स्कूल में अध्यापिका है। बताया कि वह और प्रबंधक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 21 मई को प्रबंधक ने स्कूल की छुट्टी कर स्टॉफ को स्कूल में बुलाया। हालांकि इस दौरान जब वह स्कूल पहुंची तो वहां स्टॉफ नहीं था।...