सीतापुर, जून 9 -- सिधौली, संवाददाता। यादव समाज ने रविवार को सीओ को एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें समाज ने एक प्रधान पर अध्यापक पर फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने व कोतवाली के सामने मारपीट करने का विरोध जताकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा स्थित गीता भवन में यादव समाज ने एक बैठक का आयोजन कर एक शिकायती पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार को सौंपा। जिसमें आरोप लगाते हुये कहा गया है कि बीती 30 मई को कोतवाली के सामने ग्राम पंचायत सिंहपुर प्रधान, दहावा की पूर्व महिला प्रधान व अन्य लोगों ने अध्यापक गणेश यादव को जबरन अपनी कार में खींचकर बैठाने की कोशिश की। जिसमें असफल होने पर दबंगों ने अध्यापक पर जानलेवा हमला किया। जहां पर पुलिस ने अध्यापक को बचाया था। इस घटना के बाद ही कोतवाल बलवंत शाही ने अध्यापक का मुकदमा दर्ज नहीं किया, बल्कि अध्यापक गणेश...