लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार योजनाओं के लिए जिले में अपेक्षाकृत बेहद कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित होने के बावजूद अब तक सिर्फ पांच शिक्षकों ने ही अपना आवेदन दर्ज कराया है, जिससे विभागीय अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए शिक्षकों से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वयं करना अनिवार्य है और इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से चल रही है। इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। अधिकारि...