बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में राज्य अध्यापक एवं सीएम अध्यापक पुरस्कार के चयन के लिए संशोधित समय सारिणी जारी की गई है। नई समय सारिणी के तहत इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक किया जा सकता है। जनपदीय समिति आवेदनों का परीक्षण छह दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच पूर्ण कर इसे मंडलीय समिति को ऑनलाइन प्रेषित करेगी। मंडलीय समिति पात्र अध्यापकों का चयन कर इसे निदेशालय स्तरीय चयन समिति को ऑनलाइन 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रेषित करेगी। यह जानकारी डीआईओएस संजय सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...