बदायूं, फरवरी 15 -- अलापुर थाना क्षेत्र में एक अध्यापक पर पड़ोसी की वृद्ध मां पर ईंट फेंककर गंभीर चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ककराला के वार्ड नंबर तीन निवासी मुंतखिब ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर कर आरोपी ताहिर पुत्र अकबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। मुंतखिब ने बताया कि 19 नवंबर 2024 की शाम ताहिर अपने घर की छत पर बाउंड्री बनवा रहे थे। इस दौरान उसने जान-बूझकर मुंतखिब की वृद्ध मां पर ईंट फेंकी जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वे लहूलुहान हो गईं। घायल अवस्था में उन्हें फतेहगढ़ फर्रूखाबाद ले जाया गया। जब मुंतखिब ने ताहिर से इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगी तो उसने न सिर्फ मना कर दिया। बल्कि धमकी भी दी। इसके बाद...