सहारनपुर, सितम्बर 27 -- कोतवाली बेहट क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज के अध्यापक पर छात्रा को छह घंटे बंधक बनाकर मारपीट कर घायल करने करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं, छात्रा को जातिसूचक शब्द भी कहे गए हैं। मारपीट से छात्रा घायल हो गई, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, घटना को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। कोतवाली बेहट क्षेत्र निवासी कक्षा 10 की छात्रा गांव दाऊदपुरा के निकट स्थित किसान विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ती है। परिजनों का आरोप है कि बिना किसी वजह के कॉलेज में मूलरूप से गाजीपुर निवासी अध्यापक सुनील ने छात्रा को करीब छह घंटे बंधक बनाए रखा। आरोप है कि अध्यापक ने छात्रा के साथ साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्द कहे। विरोध करने पर छात्रा...