संभल, जनवरी 28 -- गांव आटा स्थित एक वेंकट हॉल में बेसिक शिक्षा विभाग विकास खंड़ बनिया खेड़ा द्वारा एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण, हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण एवं नगरीय परिषदीय विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक एवं ब्लाक के सभी गांव के प्रधान उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में बीएसए अलका शर्मा ने कहा कि विद्यालयों के अध्यापकों और ग्राम प्रधानों द्वारा आपसी सहयोग से बेसिक शिक्षा की उन्नति के लिए भरपूर सहयोग करना चाहिए। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूर्ण मंशा है की बेसिक शिक्षा में पढ़ रहे बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा दी जा...