मुजफ्फर नगर, अप्रैल 22 -- अध्यापक की हत्या के मामले में तितावी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। आरोपियों ने चार माह पूर्व चलती कार में अध्यापक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। तितावी थानाक्षेत्र के गांव अटाली निवासी योगेश बरला इंटर कालेज में हिंदी के अध्यापक थे। गत तीन दिसंबर 2024 को अध्यापक की हत्या कर शव को रसूलपुर व कछौली गांव के बीच नाले के पास से फेंक दिया था। अध्यापक की बहन शिमलेश ने चरथावल थानाक्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी परमजीत व अमित के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस ने परमजीत को गिरफ्तार किया था जिसने हत्या का खुलासा पुलिस पूछताछ में किया था। उसने बताया था कि अध्यापक की जिस युवती से शादी होने वाली थी उससे रसूलपुर गांव निवासी उसका दोस्त अमित एकतरफा प्य...