मुजफ्फर नगर, जून 2 -- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आंकलन को मजबूत करने के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ प्रशिक्षिका नेहा सूद एवं विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या अंजलि आनंद ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें बेहतर मूल्यांकन या मूल्यांकन को मजबूत बनाना विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी अध्यापकों का अलग-अलग समूह में बनाकर विभिन्न गतिविधियों द्वारा मूल्यांकन करने की प्रक्रिया समझाई गई। इन गतिविधियों में सभी अध्यापकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला के अंत में विद्यालय की उप- प्रधानाचार्या अंजलि आनंद ने कार्यशाला प्रशिक्षिका को उपहार...