सोनभद्र, फरवरी 24 -- रेणुकूट, हिटी। सेंट एबीआर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की तरफ से अध्यापकों के लिए एनईपी 2020 की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में संसाधन प्रवक्ता के रूप में डॉ आलोक सिंह, प्रिंसिपल, डीपीएस स्कूल और डॉ प्रज्ञा शर्मा, सनबीम सनसिटी, वाराणसी ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में अध्यापकों ने एनईपी 2020 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और अपनी शिक्षण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डॉ आलोक सिंह और डॉ प्रज्ञा शर्मा ने अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करके अध्यापकों को प्रेरित किया और उन्हें अपने शिक्षण कार्य में और अधिक प्रभावी बनाने में मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...