गढ़वा, जुलाई 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में रविवार को निजी विद्यालय के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रेहला रोड स्थित आरकेवीएस बीएड कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, सीबीएसई प्रशिक्षक चीन्शु सिंह, केआर झा, सचिव एमपी केशरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष अलखनाथ ने कहा कि निजी विद्यालय का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। यह आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सर्वे पर शत-प्रतिशत सही है। हमारा काम कम संसाधन में बेहतर परिणाम देना है। उसी मकसद से यह कार्यशाला आयोजित की गई है कि हमारे शिक्षक बेहतर प्रदर्शन कर सकें। अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य कार्यक्रम है। समिति के सचिव केशरी ने कार्यक्रम म...