मुजफ्फर नगर, मई 26 -- ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में उन विद्यालयों के अध्यापको और समर कैंप प्रभारी शिक्षा मित्रों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशन में बेसिक शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन के लिए परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास,आईसीटी लेब, डिजिटल लाइब्रेरी, समर कैंप और निपुण प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार कराया जा रहा है, जिससे बेसिक शिक्षा विभाग में छात्र संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए इस क्रम में समर कैंप में बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपोजिट विद्यालय कुतुबपुर कंपोजिट विद्यालय तुगलकपुर, यूपीएस तेजलहेडा और कंपोजिट विद्यालय हरी नगर निपुण विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय शेरपुर 2, कोलाहेडी ,जिंदा वाला, बसेड़ा 1, बरला, मलकपुर स्मार्ट क्लास के लिए कंपोजिट विद्यालय बसेड़ा, रेता नगला ताजपुर, मंडला,...