मिर्जापुर, सितम्बर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर गुस्साए शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर किया। इस दौरान शिक्षकों ने सभाकर मुख्यमंत्री से अध्यादेश लाकर आदेश में संशोधन करने की मांग की। सभा के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया। उधर उप्र प्राथमिक महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष सुष्मिता जायसवाल के नेतृत्व में टीईटी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए अनिल कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद पैदाल बरियाघाट से होते हुए कलक्ट्रेट पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की चल रही सभा में सम्मिलित हो गईं। सभा में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अ...